GURU COMPUTER ACADEMY AFFILIATE MARKETING
हमारी बस यही कोशिश रहती है कैसे हमारे Vendor घर बैठे ऑनलाइन तरीके से Passive Income ज्यादा से ज्यादा कमा सके क्योकि जब तक आप नहीं कमायेंगे तो हम कैसे कमायेंगे ? हम सभी एक दूसरे पर निर्भर है |
हमारी कोशिश भी सफल हो रही है ,पहले आप Vendor के रूप में अपनी डिजाईन को अपलोड करते थे और जब भी आपकी डिजाईन सेल होती थी तब आपको पैसे मिलते थे |
पर अब आप दो तरह से घर बैठे पैसे कमा सकते है | अपनी डिजाईन को सेल करने के साथ साथ अब आप हमारी डिजाईन को भी Affiliate के रूप में Sell करके पैसे कमा सकते है यानि अब आपकी कमाई डबल होनेवाली है |
AFFILIATE MARKETING कैसे करे?
- आपको हमारी वेबसाइट www.gurucomputeracademy.co.in पर जाना होगा |
- वेबसाइट के एकदम निचे Become an Affiliate का Option दिखाई देगा | वहा पर आपको Registration पर क्लिक करके सारी जानकारी Fill-Up करके एक अकाउंट बनाना पड़ेगा | ध्यान रहे आप सही Email ID डाले क्योकि अगर आप पासवर्ड भूल जायेंगे तो नया पासवर्ड आपके Registered Email ID पर ही जायेगा |
नोट:- आपको ऐसी Email ID डालनी है जो पहले से हमारी वेबसाइट पर रजिस्टर्ड ना हो चाहे आप Vendor हो या फिर Customer ,नये Email ID का प्रयोग करे |
- पासवर्ड बनाने के बाद आपको Affiliate Login पर क्लिक करना है ,अपना User ID and Password Enter करना है |
- आपको अपना एक Dashboard दिखाई देगा |
- Marketing Tab पर माउस कर्सर को ले जायेंगे तो वह पर Affiliate Links का एक आप्शन दिखाई देगा ,उस आप्शन पर आपको क्लिक करना है |
- आपको हमारे किसी Product को सेलेक्ट करना पड़ेगा जिसे आप Sell करना चाहते है |
- Product सेलेक्ट करने के लिए यहाँ क्लिक करे
- Product सेलेक्ट करने के बाद उसके Url को Copy करना है |
- Link Generator पर जाना है |
- Specific Website Page : यहाँ पर कॉपी किये गये Url को Paste कर देना है |
- Generate Link पर क्लिक करना है |
- आपका एक Link Generate हो जायेगा और वही लिंक आपका Affiliate Link होगा |
- उस लिंक को आप Whatsapp,Facebook या फिर कही दूसरी जगह शेयर कर सकते है |
- आपके शेयर किये गए लिंक से जो भी प्रोडक्ट सेल होंगे ,उस प्रोडक्ट का जितना भी मूल्य होगा उसका 25% कमीशन हम आपको देयेंगे | इस तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से और भी पैसे कमा पायेंगे और आपकी कमाई भी बढ़ेगी |